दोस्तों,मशहूर और मारूफ़ नॉवेलिस्ट इब्ने सफ़ी के पुराने उपन्यासों का पुनर्प्रकाशन हार्पर-कोलिन्स प्रकाशन द्वारा हाल में ही किया गया है जिसके प्रथम चरण में पूर्व में जासूसी दुनिया(निकहत प्रकाशन,इलाहबाद) द्वारा प्रकाशित प्रथम आठ उपन्यासों को हिंदी में प्रकाशित किया गया है.