Thursday, March 17, 2011

# Marvellous Madhubala

If its asked that who was the most beautiful actress of Hindi cinema then the name of Madhubala would come up arguably.I know few may not agree with it but most of them will be probably from the post Madhubala era,though i also got born after Madhubala's demise(1971) but this didn't prevented me from getting smitten by her beauty bug.













Till now whatever few movies i have watched of Madhubala including epic 'Mughle Azam' i was a admirer more of his beauty in comparison to her acting skills but very recently when through a friend's magnificent blog(8ate.blogspot.com)i came across to the source of such of those pictures of Madhubala which were not ever been before witnessed by any Indian viewer my faith and attraction towards her beauty side got strengthened further.
These pictures were taken for international magazine LIFE in early 1950's at Madhubala's residence which find out its way to Internet very recently around 60 years after.
My God,these pictures are really stunning capturing the real essence of Madhubala's beauty which i am sure was not captured fully before either in her movies or outside it.
Before coming across this images i was knowing that she was hell beautiful but i wasn't aware that she was having this much magnanimous beauty where one can feel and get easily lost in a divine attraction for her devoid of any feeling of lust mixed with.
Madhubala certainly have some unexplainable and divine beauty because of which one cannot afford to gaze her face for long time which you yourself can feel while going through the images following up in detail.










































Now i can easily understand what made a whole battalion of her contemporary actors to get mad after her,now i could understand what made Dilip Kumar to confess his love for Madhubala in front of a jam-packed court during a court case in mid 50's during making of 'Naya Daur' and now i can understand that why Kishore Kumar married her in 1961 despite of her being chronically ill due to her heart disease(She was having a hole in her heart because of which she eventually died in 1969).  

























































I am pretty sure heart beat of all of you must be pacing up at a faster rate.......















































....and you would have start falling in love with this empress of beauty who was conferred the title of 'Indian Venus'.

 














































Friends can the likes of our Katrinas,Aishwaryas or Madhuris match the dazzling and out of the world beauty of this wonderful creation of GOD named Madhubala!

















































Have a look at the rarest of the rare color pictures of maddening beauty of Madhubala....

















































दोस्तों अगर जन्नत की हूरें मधुबाला सरीखी होती होंगी तो कमबख्त मौत से डर कैसा!!



25 comments:

aditya M said...

cult


dil ko sukoon hai upar wale ne kisi masoom husn ko yun parde men rahane diya

ang pradarshan ke ashhleel race me ye nazuk kali nahi aai..

Upar wale ke is azeem karigari ko salaam

Comic World said...

Aditya M: Aditya bro the beauty blossoms much when its concealed rather than which is open to all and at all places.

kuldeepjain said...

ऊपर वाला ये फोटो देखा होगा तो खुद से बोला होगा की यार सुन्दरता की इस पराकास्था को मैंने धरती पर भेज कैसे दिया था ..इस बेपनाह मासूम खूबसूरती के आगे क्या 'धक् धक्' , क्या शीला की जवानी और क्या कजरारे ?जहीर भाई जिसने भी ये फोटो सहेज कर रखे है उनको और आपको जिनके सौजन्य से हमे इन खूबसूरत लम्हों के दीदार हुए .. बहुत बहुत धन्यवाद्..

Comic World said...

Kuldeep Jain: जी हाँ कुलदीप भाई सारी शीलायें और सारे कजरारे मिलकर भी इस बेपनाह हुस्न का मुकाबला नहीं कर सकते,जितना आप इन तस्वीरों को देखेंगे उतना ही आप मधुबाला के सम्मोहन की गिरफ्त में आते जायेंगे.इस नज़रिए से अगर देखा जाये तो दिलीप-किशोर वाली नायकों की पीढ़ी सचमुच बहुत ही खुशकिस्मत रही जिसे इस हुस्ने-मुजस्सम का साथ मिला.
अब जाकर समझ में आया की शहज़ादे सलीम(दिलीप कुमार) ने इस अनारकली की खातिर क्यों हिंदुस्तान के तख्तो-ताज को ठोकर मारने से भी गुरेज़ नहीं किया.

pradeep singh said...

great stuff !!!!!! What a beauty.

Rafiq Raja said...

Truly, India's own Marlin Manroe. Afghani Beauty of Immense possession. It's pity to lose her at such young age.

KAMDEV said...
This comment has been removed by the author.
Comic World said...

Rafiq raja: True Rafiq bro i it was really a pity and loss to loose her at such a young age.

Comic World said...

Kamdev: वाह वाह कामदेव भाई आपने ही सही मायनों में मधुबाला के हुस्न की इज्ज़त की है अपने इन अल्फ़ाज़ों से,बिलकुल मेरे भाई इस रूप की देवी की ख़ूबसूरती का क्या कहना जितना देखो उतना ही इसकी गिरफ़्त मज़बूत होती है.गिलाफ़ी आँखें,सांचे में ढला हुआ चेहरा,लम्बी खड़ी नाक,मरमरी हाथ और उनपर बारीक-बारीक रोएँ,दिलकश तबस्सुम(मुस्कान) और कसा हुआ बदन..ऐसी खूबसूरती देखी नहीं कहीं.
कामदेव भाई इस हुस्न की मल्लिका की दास्तान इसके हुस्न जितनी खूबसूरत नहीं है क्योंकि भरी जवानी में एक मूज़ी बीमारी(दिल में सुराख़) ने इनको 36 वर्ष की उम्र में उठा लिया था.मधुबाला हमेशा से दिलीप कुमार से मुतास्सिर रही और दिलीप ने भी इनके पैगामे-मोहब्बत को कुबूल कर लिया था पर 'नया दौर' फिल्म के दौरान निर्माता बी.आर.चोपड़ा के साथ हुई इनकी अनबन और दिलीप कुमार का चोपड़ा का साथ देने की वजह से मधुबाला ने हमेशा के लिए दिलीप से किनारा कर लिया.बाद में जब मधुबाला बेहद बीमार पड़ी तब किशोर कुमार,जो इनपर पहले से ही आसक्त थे,ने मधुबाला को विवाह का प्रस्ताव दिया जिसे मधुबाला ने स्वीकार कर लिया और दोनों का विवाह 1960 में हो गया,लेकिन मधुबाला का विवाहित जीवन बहुत सुखमय नहीं रहा क्योंकि दिल की खतरनाक बीमारी की वजह से मधुबाला मातृत्व सुख से वंचित ही रही यहाँ तक की उनको उत्तेजना से बचाने हेतु,जो की उनके स्वस्थ के लिए अति-हानिकारक थी,उन्हें अक्सर 'पति-सुख' से भी परहेज़ करना पड़ता था.

KAMDEV said...
This comment has been removed by the author.
Comic World said...

Kamdev: कामदेव भाई मधुबाला से विवाहित जीवन के दौरान अक्सर किशोर कुमार पर यह आरोप लगते रहे की उन्होंने मधु का ठीक तरह से ख्याल नहीं रखा,यहाँ तक की मधुबाला की बहन ने भी प्रेस में यह बयान दिया की किशोर ने मधु को एक फ्लैट में एक आया के सुपुर्द कर दिया है और खुद कभी उसकी खैर-खबर नहीं लेते.इन सबके बावजूद भी किशोर कुमार ने कभी मुंह नहीं खोला,यह तो अस्सी के दशक में किशोर कुमार ने एक पत्रिका(जिसका नाम मुझे इस वक़्त याद नहीं आ रहा है) को साक्षात्कार के दौरान बताया की वो इन बेबुनियाद आरोप से कितने आहत थे और उसी साक्षात्कार के दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया की दरअसल मधुबाला की बीमारी बढ़ने के दौरान डॉक्टर ने किसी भी किस्म की अति-उत्तेजना मधुबाला के स्वस्थ के लिए घातक बताई थी क्योंकि उसके दिल में छेद था जो किसी भी तरह का ज़्यादा जोश,दबाव या उत्तेजना को बर्दाश्त नहीं कर सकता था और इसी के चलते गर्भ धारण करने के बारे में सोचने को भी प्रतिकूल बताया था,मधुबाला जिनको की बच्चो की चाह थी वो इस बंदिश के चलते और भी मायूस और बिखर गयी थी.
कामदेव भाई मधुबाला के सौन्दर्य की कशिश ऐसी है की जिसे देख कर वासनात्मक ख्याल रत्ती भर भी दिल में नहीं आते अगर कुछ आता है तो ऊपर वाले की इस अज़ीम कारीगरी के लिए सम्मानजनक भाव.

Santhalika said...

Madhubala was an ethereal and enigmatic beauty whose memory will never fade away.
Usman Ali Khan.
(Editor-Vfxrider).
vfxrider.com

Anonymous said...

मधुबाला की असीम सुन्दरता पर कुछ गीत :

छु लेने दो नाजुक होंठों को , कुछ और नहीं है जाम है यह ...

यह रेशमी जुल्फें , यह शरबती आँखें , इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी ...

जलता है बदन यह मेरा , तो बनके प्यार की शबनम नस नस की प्यास बुझा दे , होगा मुज्पे अहसान सनम तेरा ..........

क्या बात है , आँखें झपकने का भी मन नहीं करता है , क्या नुकीली नाक , अनार से दानों से दांत वाह , वाह , वाह , वाह

कपिल

Comic World said...

Kapil: कपिल भाई आपने बिलकुल दुरुस्त फ़रमाया है सचुमुच आँख तक झपकने का मन नहीं करता है और दिल है की इस साहिरा की कशिश का मायल हुआ जाता है.

Anonymous said...

गौर से देखने पर पता चलता है की मधुबाला अपने कोमल पांव के नाखुनो को तो नेल पोलिश से और भी आकर्षक बनाती थी पर अपने नर्म हाथों के नाखुनो पर कोई नेल पोलिश नहीं , यह चक्कर क्या है शायद इस पोस्ट के लेखक को पता हो , अगर वो और पास जाकर प्रत्येक फोटो को निहारें तो अंतर खुद ब खुद सामने आ जायेगा

TIGER said...

This is what Natural Innocent Beauty is all about

Great post dost

Comic World said...

Tiger: Thanks and welcome.

Anonymous said...

Madhubala jee was a true legendary beauty...And that too she is admirable and adorable today also...

Comic World said...

AKF: Yeah i agree with you that if MB could have worked in Hollywood films she would have gained more name and fame.

rajan said...

oh my god............. madhubala jee........ taarif aapki karun ya us khuda ki jisne aapko banaya.............

Comic World said...

Rajan: Yeah Rajan ji she was special creation of GOD.

rock.sarang said...

Thanx Man Thank u very much for these precious photographs..........

rock.sarang said...

These glamour photographs were taken by Life Magazine photographer James Burke for Life Magazine. The Life archive hosted by Google wrongly documented the date of these photographs as 1941, but probably these photos were taken in 1951.

Comic World said...

Rock.Sarang; Welcome Sarang.Yeah,Life mag not only photographed Madhubala but also Nalini Jaywant and Begum Para more or less during same period.

Anonymous said...

Madhubala: Khubsurtee aur Husn ka Taj Mahal
Gulab Ka Phool..Jiski Khubsurtee kabhi nahi Murjhaayee aur Mehek aaj bhi Kayam hain
Allahtalah Ka Nayab Tohafa----(Kunal)

Related Posts with Thumbnails

Contributors

Navdeep
Srinivas
Frank
Achala
Venkit