Sunday, January 1, 2012

# " जंगल से बुलावा "

दोस्तों,सबसे पहले इस ब्लॉग के सभी पाठकों को नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | उसके बाद ख़ुशी की खबर यह है की इस वर्ष के प्रथम दिन ही एक नयी पोस्ट लेकर हाज़िर हुए हैं जनाब विशाल शर्मा जी अपने चिरपरिचित जोशीले अंदाज़ में जो पढ़ने वालों के दिल में खलबली मचा देता है | इनका प्रस्तुतीकरण ऐसा होता है जैसे कोई कवि वीर रस से सरोबार कोई कविता भरी महफ़िल में पेश कर रहा हो | 

यह कॉमिक वर्ल्ड के लिए सौभाग्य की बात है की अपनी कविता पेश करने के लिए इन्होने कॉमिक वर्ल्ड को चुना जिसके लिए इन्हें हार्दिक धन्यवाद् | 

तो दोस्तों मैं ज़्यादा देर तक आपके और इस कॉमिक के बीच नहीं आते हुए पेश करता हूँ विशाल शर्मा जी का नायब प्रस्तुतीकरण "जंगल से बुलावा" उन्ही के अंदाज़ में उन्ही की ज़बानी |

Continue Reading »

Related Posts with Thumbnails

Contributors

Navdeep
Srinivas
Frank
Achala
Venkit