दोस्तों तकरीबन दो साल पहले की एक पोस्ट में मैंने लुगदी साहित्य के चर्चित उपन्यास एवं उपन्यासकारों जैसे की वेद प्रकाश शर्मा,गुलशन नंदा,ओम प्रकाश शर्मा,वेद प्रकाश कम्बोज,राजहंस,प्रेम बाजपाई इत्यादि का शदीद ज़िक्र किया था जिसमे आम हिंदी पाठक के बीच इन लुगदी साहित्य के उपन्यासों की लोकप्रियता और इन उपन्यासकारों के रुतबे पर भी चर्चा की गयी थी |
उस वृहद पोस्ट में-जिसे आप सबकी काफ़ी सराहना भी प्राप्त हुई थी-लुगदी साहित्य के तक़रीबन तमाम लोकप्रिय उपन्यासकारों का नाम लिया गया था लेकिन एक बहुत बड़े उपन्यासकार-जिनके रुतबे से मैं उस समय तक वाकिफ़ नहीं था-का नाम छूट गया था जिसकी मुख्य वजह थी मेरी उन उपन्यासकार के उपन्यासों से नावकफियत क्योंकि तबसे पहले मैंने उनका एक भी उपन्यास नहीं पढ़ा था |
वो नामचीन उपन्यासकार हैं जनाब सुरेन्द्र मोहन पाठक(जन्म:19 फ़रवरी 1940) जो मौजूदा उपन्यासकारों में लोकप्रियता के पायदान की सबसे ऊँची सीढ़ी पर विराजमान हैं |