Wednesday, February 12, 2014

# Anniversary Post

दोस्तों इस फ़रवरी इस ब्लॉग ने अपने वजूद के पूरे सात साल मुक़म्मल कर लिए हैं । जी हाँ, कॉमिक वर्ल्ड को वजूद में आये इस चार फ़रवरी को पूरे सात साल का अरसा हो चुका है । जैसा कि दस्तूर हैं कि हर सालगिरह पोस्ट में पिछले सालों की, उपलब्धियां तो नहीं कह सकते हैं बल्कि ब्लॉग के चलन की विवेचना ज़रूर की जाती है । यह ब्लॉग, जोकि शुरू हुआ था इस वाहिद मक़सद के साथ कि इंद्रजाल कॉमिक्स पर ख्याल, यादें और अनुभव साथी इंद्रजाल कॉमिक्स प्रेमियों के साथ साझा किये जाये, वह समय के साथ-साथ कॉमिक्स पर ही न सीमित रहकर उपन्यासों, बाल पॉकेट बुक्स, फ़िल्मों इत्यादि को भी अपने घेरे में लेने लगा जिसे आप लोगों ने पसंद भी किया क्योंकि आरंभिक कॉमिक्स स्कैन करने और शेयर करने की प्रक्रिया के अलावा इस ब्लॉग ने कॉमिक्स और उनकी कहानियों पर भी तब्सिरा करना आरंभ किया जिसमे ख़ासतौर से इंद्रजाल कॉमिक्स की कहानियों पर विवेचना पसंद की गई ।
चुनिंदा फ़िल्मों की दृश्य-दर-दर विवेचना भी एक नया प्रयोग थे जिसे भी आपने सराहा मसलन 'शक्ति' फ़िल्म पर पोस्ट जिसमे फ़िल्म की ख़ासियतों का वर्णन उनसे सम्बंधित दृश्यों के साथ किया गया था । 

बहरहाल इस पोस्ट का मक़सद जिस चीज़ पर चर्चा करना है वह मेरे दोनों शौकों-यानि कॉमिक्स और फ़िल्म-का हाइब्रिड है जोकि है ऐसी कॉमिक जिसे आजकल ग्राफ़िक नॉवेल के नाम से ज्य़ादा जाना जाता है । 'शोले' फ़िल्म हाल ही में थ्री-डी फॉर्मेट में भी प्रदर्शन के कारण चर्चा में थी और अब इस फ़िल्म पर सिप्पी बंधुओं द्वारा दो कॉमिक्स, जिन्हे ग्राफ़िक नॉवेल कहा जाता है, निकाली गयी हैं । पहली कॉमिक हैं जिसमे फ़िल्म शोले की कहानी एक कॉमिक के रूप में पेश कि गई है । 



   



















Continue Reading »

Related Posts with Thumbnails

Contributors

Navdeep
Srinivas
Frank
Achala
Venkit